कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रथम महिला ने संभाला मोर्चा, मुफ्त वितरण के लिए सिल रहीं मास्क

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रथम महिला ने संभाला मोर्चा, मुफ्त वितरण के लिए सिल रहीं मास्क

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी करते हुए प्रथम महिला सविता कोविंद भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इस युद्ध में उन्होंने सिलाई मशीन को अपना हथियार बनाया और मास्क तैयार कर रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
ये मास्क दिल्ली शहरी आश्रय बोर्ड के विभिन्न आश्रय घरों में वितरित किए जाएंगे। मास्क की सिलाई करते हुए प्रथम महिला नियमों और एहतियात को लेकर काफी सजग हैं। उन्होंने स्वयं भी मास्क लगाकर चेहरा ढंक रखा था।

उल्लेखनीय है कि मार्च में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना महामारी से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए पीएम-केयर्स फंड में एक महीने का वेतन दान करने की घोषणा की थी।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने नवीनतम दिशानिर्देशों में, गृह मंत्रालय ने सभी को कार्य या सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क पहनना जैसी सावधानी बरतने के लिए कहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, चेहरा ढंकने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का पालन करना चाहिए। सोशल मीडिया पर विभिन्न लोगों ने सिलाई मशीन से मास्क तैयार करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें खूब सराहना मिल रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download