पीएमएवाई (यू) के तहत घर निर्माण में करीब 3.65 करोड़ नौकरियों का होगा सृजन

पीएमएवाई (यू) के तहत घर निर्माण में करीब 3.65 करोड़ नौकरियों का होगा सृजन

पीएमएवाई (यू) के तहत घर निर्माण में करीब 3.65 करोड़ नौकरियों का होगा सृजन

भारतीय मुद्रा

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत देश में घरों के निर्माण में करीब 3.65 करोड़ नौकरियों का सृजन होगा।

Dakshin Bharat at Google News
भारतीय उद्योग महासंघ की तरफ से आयोजित वेबिनार में पुरी ने कहा कि योजना के तहत अभी तक 1.65 करोड़ नौकरियों का सृजन हो चुका है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने 1.07 करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी दी है, जबकि मांग 1.12 करोड़ घरों की है और इनमें से 67 लाख घरों का निर्माण हो रहा है और 35 लाख घरों की आपूर्ति की जा चुकी है।

वेबिनार ‘आत्मनिर्भर भारत: फोस्टरिंग स्टील यूजेज इन हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन एंड एविएशन सेक्टर’ के दौरान पुरी ने कहा कि योजना के तहत मंजूर घरों के निर्माण में 158 लाख मीट्रिक टन स्टील और 692 लाख मीट्रिक टन सीमेंट खर्च होगा।

उन्होंने कहा, ‘सभी मंजूर घरों के निर्माण में करीब 3.65 करोड़ नौकरियों का सृजन होगा जिनमें से पीएमएवाई (यू) के तहत शुरू हुए घरों के निर्माण में करीब 1.65 लाख नौकरियों का सृजन हुआ है।’

उन्होंने कहा कि 2030 तक देश की आबादी का 40 फीसदी या 60 करोड़ लोगों के शहरी क्षेत्रों में निवास करने का अनुमान है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download