जम्मू-कश्मीर: रामबन से बनिहाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 यात्रियों की मौत, 15 घायल
जम्मू-कश्मीर: रामबन से बनिहाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 यात्रियों की मौत, 15 घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में शनिवार एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। यह बस रामबन से बनिहाल जा रही थी कि रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। यात्रियों ने बताया कि यह बस शनिवार सुबह केला मोड़ जा रही थी। उसी समय इसका संतुलन बिगड़ गया। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह एक गहरी खाई में गिर गई।जरूर पढ़िए: आईएस की कैद में रही हैं नोबेल विजेता नादिया, जुल्म और दुष्कर्म से भरी आपबीती रोंगटे खड़े कर देगी
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि 12 यात्री मारे गए। घायल हुए यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद यहां चीख-पुकार मच गई। किसी ने सूचना दी तो बचाव एवं राहत के लिए प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद लोग अपने परिजनों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं।
#SpotVisuals: A minibus on its way from Banihal to Ramban fell into a deep gorge at Kela Moth on Jammu Srinagar National Highway. Rescue operations underway. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/IDHNLFnoPU
— ANI (@ANI) October 6, 2018
ये भी पढ़िए:
– जयपुर में 2 खूंखार आतंकियों की गिरफ्तारी के इस वीडियो की हकीकत आपको हैरान कर देगी
– इंटरनेट पर सांप पकड़ने के तरीके सिखाने वाले शख्स को कोबरा ने डसा, हो गई मौत
– अब त्रिपुरा में भी उठी असम की तर्ज पर एनआरसी की मांग, कहा- विदेशियों को बाहर निकालो