असम में एनआरसी की अतिरिक्त निष्कासन सूची प्रकाशित
On
असम में एनआरसी की अतिरिक्त निष्कासन सूची प्रकाशित
गुवाहाटी/भाषा। असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मसौदे में से 1,02,462 लोगों को अयोग्य पाया गया और उनके नामों पर आधारित एक अतिरिक्त निष्कासन सूची जारी की गई है।
अतिरिक्त निष्कासन सूची में जिन लोगों के नाम हैं ये वह लोग हैं जिनके नाम पिछले साल 30 जुलाई को जारी राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मसौदे में शामिल थे लेकिन बाद में वे इसके लिए अयोग्य नहीं पाए गए।एनआरसी के राज्य समन्वयक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सूची नागरिकता अनुसूची (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र के मुद्दे) नियम 2003 के खंड पांच के प्रावधानों के अनुसार प्रकाशित की गई है।
गौरतलब है कि 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित मसौदे में 2.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल किए गए थे। इसके लिए कुल 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। मसौदे में 40 लाख लोगों को छोड़ दिया गया था।
असम में एनआरसी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में अद्यतन की जा रही है और अंतिम सूची 31 जुलाई को जारी होनी है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
पेरिया हत्याकांड: सीबीआई अदालत ने 10 लोगों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई
03 Jan 2025 13:13:33
Photo: CBI Website