कोश्यारी ने भाजपा को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

कोश्यारी ने भाजपा को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

मुंबई/एजेन्सी । महाराष्ट्र का दंगल लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। एक ओर जहां बीजेपी और शिवसेना एक-दूसरे पर अलग-अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार शाम को भाजपा से पूछा है कि क्या वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने की इच्छा और क्षमता रखती है? देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गवर्नर ने फडणवीस से पूछा है कि क्या उनकी पार्टी (भाजपा) राज्य में सरकार बनाने की इच्छा और क्षमता रखती है? चूंकि अभी तक किसी भी पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, ऐसे में गवर्नर ने राज्य में नई सरकार की संभावनाएं खोजने का फैसला लिया है। फडणवीस से जुड़े सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है गवर्नर की तरफ से उन्हें पत्र लिखा है।
इससे पहले शिवसेना ने दावा किया था कि लोकसभा चुनावों से पहले दोनों गठबंधन सहयोगियों ने अगले कार्यकाल में ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की साझेदारी का फैसला किया था।
इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने जोर देकर कहा था कि ’मेरी मौजूदगी में’ दोनों दलों द्वारा मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया था। फडणवीस ने दावा किया था कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से गतिरोध तोड़ने के लिए फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन, ’उद्धव जी ने मेरा फोन नहीं उठाया।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download