हम चीन की बंदूक की ताकत के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे: दलाई लामा

हम चीन की बंदूक की ताकत के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे: दलाई लामा

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा

गया/भाषा। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने चीन में कम्युनिस्ट शासन के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का बुधवार को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चीन का कम्युनिस्ट शासन ‘बंदूक की ताकत’ पर चल रहा है जिसका तिब्बत के बौद्ध ‘सच्चाई की शक्ति’ के साथ पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
दलाई लामा ने यहां बोधगया में महाबोधि मंदिर में यह बयान दिया। ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर बुद्ध ने दो सहस्त्राब्दि पहले ज्ञान प्राप्त किया था। वे अपनी एक पखवाड़े तक चलने वाली वार्षिक यात्रा पर मंगलवार की रात बोध गया पहुंचे और इस दौरान उन्होंने प्रवचन दिए।

दलाई लामा ने चीन की सेना के दमन के मद्देनजर अपना देश छोड़कर आने के बाद 1959 में भारत में शरण ली थी।उन्होंने कहा, तीन साल पहले हुए सर्वेक्षण में पता चला कि चीन में तिब्बती बौद्धों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है। हमारे पास सच की ताकत है जबकि चीन में कम्युनिस्ट शासन के पास बंदूक की ताकत है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download