शिवराज ने रेल दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की मौत पर जताया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान किया

शिवराज ने रेल दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की मौत पर जताया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान किया

भोपाल/भाषा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और रेल मंत्री पीयूष गोयल से त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
चौहान ने ट्वीट किया, ‘औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे कई श्रमिक भाइयों के ट्रेन हादसे में आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि।’

उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे। आपके साथ मैं और पूरी मध्य प्रदेश सरकार खड़ी है।’ चौहान ने कहा, ‘औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है कि मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। संवेदना से मन भर जाता है। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से बात की है और उनसे त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से हरेक मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी।’ चौहान ने कहा, ‘मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों की हर सम्भव मदद करेगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेजी से भी लगातार बात कर रहा हूं और यह व्यवस्था कर रहा हूं कि घायल श्रमिकों के उपचार में कोई भी कमी न रहे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download