इसरो के जीएसएलवी एमके 3 ने अंतरिक्ष से भेजी सेल्फी
इसरो के जीएसएलवी एमके 3 ने अंतरिक्ष से भेजी सेल्फी
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के भारी-भरकम रॉकेट जीएसएलवी एमके३ ने प्रक्षेपण के दो दिन बाद अंतरिक्ष से सेल्फी भेजी है। इसमें लॉन्चिंग से लेकर कक्षा में स्थापित होने तक के मूवमेंट कैद हैं। ६४० टन भार वाले इस रॉकेट का सोमवार को प्रक्षेपण हुआ था। जीएसएलवी एमके३ ने लॉन्चिंग से पहले भी सेल्फी ली थी। वीडियो में ब्लैक एंड व्हाइट इमेज के तौर पर इन्फ्रारेड लाइट दिख रही है। सेल्फी वीडियो में दिख रहा है कि २०० टन के जलते बूस्टर्स धरती पर गिर रहे हैं। वीडियो में बाद में जीसैट सैटेलाइट के कक्षा में स्थापित होने के भी पल कैद हैं।फरवरी में भी १०४ सैटेलाइट ले जाने वाले इसरो के पीएसएलवी रॉकेट ने सेल्फी भेजी थी। रॉकेट में वैज्ञानिकों ने हाई रेजॉल्यूशन वाले कैमरे लगाए थे। इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के क्यूरोसिटी रोवर ने भी मंगल ग्रह से सेल्फी भेजी थी।