पीएम-केयर्स कोष में करना चाहते हैं योगदान तो इन फर्जी यूपीआई आईडी से रहें सावधान
पीएम-केयर्स कोष में करना चाहते हैं योगदान तो इन फर्जी यूपीआई आईडी से रहें सावधान
नई दिल्ली/भाषा। देश की साइबर सुरक्षा का ध्यान रखने वाली नोडल एजेंसी सर्ट-इन ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में दान देने वाले लोगों को मिलते-जुलते नामों वाली फर्जी यूपीआई आईडी से सावधान रहने को कहा है। उसने कहा कि इस कोष में दान देने के लिए सरकार की ओर से आधिकारिक यूपीआई आईडी ‘पीएमकेयर्स@एसबीआई’ ([email protected]) जारी की गई है। यह ‘पीएम केयर्स’ (PM CARES) नाम से पंजीकृत है।
सर्ट-इन ने बताया कि सरकार को इस संबंध में पीएमकेयर्स@पीएनबी ([email protected]), पीएमकेयर्स@एचडीएफसीबैंक ([email protected]), पीएमकेयर@येसबैंक ([email protected]), पीएमकेयर@वाईबीएल ([email protected]), पीएमकेयर@यूपीआई ([email protected]) पीएमकेयर@एसबीआई ([email protected]) और पीएमकेयर्स@आईसीआईसीआई ([email protected]) जैसी फर्जी यूपीआई आईडी की जानकारी मिली है।सर्ट-इन कोष में दान देने वालों से यूपीआई आईडी की सत्यता की पुष्टि करने के लिए कहा है। सीईआरटी-इन ने कहा, पीएम-केयर्स कोष में योगदान के लिए असली यूपीआई आईडी ‘[email protected]’ है और पंजीकृत खाते का नाम ‘PM CARES’ है। इसके अलावा कोई भी आईडी फर्जी है।
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए पीएम-केयर्स कोष बनाया है, जिसमें आम आदमी से लेकर बड़े कॉरपोरेट तक, सभी योगदान कर सकते हैं। निगरानी संस्था ने कहा कि सीईआरटी-इन को फर्जी यूपीआई आईडी के बारे में कई खबरें मिली हैं, जो ‘आपातकालीन दशाओं में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) की यूपीआई आईडी से मिलती हैं।