हिमाचल चुनावः भाजपा ने इन 6 सीटों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

हिमाचल चुनावः भाजपा ने इन 6 सीटों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर सूची करते हुए लिखा कि केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामों को स्वीकृति प्रदान की है


शिमला/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव तिथि की घोषणा के बाद सियासी गतिविधियों में तेजी बढ़ गई है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को छह सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

Dakshin Bharat at Google News
उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर सूची करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामों को स्वीकृति प्रदान की है।

इसके अनुसार, देहरा सीट से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रवींद्र सिंह रवि और मशहूर पर्यटन स्थल कुल्लू से महेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा बडसर से माया शर्मा को टिकट दिया गया है। हरोली सीट से प्रो. रामकुमार और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट रामपुर से कौल नेगी के नाम की घोषणा की गई है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 19 अक्टूबर को 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी के सामने अपनी सरकार को पुनः सत्ता में लाना बड़ी चुनौती है, जिसके लिए नेता प्रचार में जुट गए हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है।
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download