भारत ने होतान क्षेत्र में 2 नए काउंटी बनाने पर चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया

इन क्षेत्रों के कुछ हिस्से भारतीय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं

भारत ने होतान क्षेत्र में 2 नए काउंटी बनाने पर चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने होतान प्रांत में दो नए काउंटी स्थापित करने को लेकर चीन के समक्ष 'गंभीर विरोध' दर्ज कराया है, क्योंकि इन क्षेत्रों के कुछ हिस्से भारतीय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
नई दिल्ली ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नए देशों के निर्माण से न तो क्षेत्र पर भारत की संप्रभुता के संबंध में दीर्घकालिक और सतत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा और न ही इससे चीन के 'अवैध और जबरन' कब्जे को वैधता मिलेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने कभी भी इस क्षेत्र में भारतीय भूमि पर 'अवैध' चीनी कब्जे को स्वीकार नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा, 'हमने इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है। नए काउंटियों के निर्माण से न तो क्षेत्र पर हमारी संप्रभुता के संबंध में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर असर पड़ेगा और न ही चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी। हमने राजनयिक चैनलों के माध्यम से चीनी पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है।'

चीनी सरकार द्वारा घोषित नवगठित हेआन काउंटी और हेकांग काउंटी, झिंजियांग में होटन प्रांत के अंतर्गत आते हैं। इनमें से एक काउंटी में कथित तौर पर 38,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा शामिल है, जिस पर भारत ने चीन पर अक्साई चिन में अवैध रूप से कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download