एक ईमेल.. और केरल के राज्यपाल ने एर्नाकुलम में फंसे बहराइच के मजदूरों तक पहुंचा दी मदद

एक ईमेल.. और केरल के राज्यपाल ने एर्नाकुलम में फंसे बहराइच के मजदूरों तक पहुंचा दी मदद

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

बहराइच (उप्र)/भाषा। बहराइच से सांसद रह चुके केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जिले से अपना लगाव जाहिर करते हुए लॉकडाउन के कारण केरल में फंसे बहराइच के कामगारों को सहायता और सुरक्षा के इंतजाम कराए।

Dakshin Bharat at Google News
बहराइच जिले की पयागपुर सीट से विधायक सुभाष त्रिपाठी ने केरल के एर्नाकुलम में फंसे बहराइच जिले के विशेश्वरगंज निवासी श्रमिकों की व्यथा के बारे में बताते हुए इस सिलसिले में उन्हें एक ईमेल करके मदद मांगी थी। इसका उन्होंने पूरी संजीदगी से न सिर्फ जवाब दिया बल्कि उन कामगारों तक मदद भी पहुंचाई।

त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘उनके विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग देश के विभिन्न प्रांतों में नौकरी कर रहे हैं। लाकडाउन में ज्यादातर लोग तो वापस आ चुके हैं लेकिन क्षेत्र के विशेश्वरगंज इलाके के संसाधन विहीन करीब 1,200 लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं।’

विधायक ने बताया, ‘केरल राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से अधिक प्रभावित है। इस कारण वहां फंसे अपने लोगों की चिंता ज्यादा है। केरल के एर्नाकुलम जिले में विशेश्वरगंज के कुछ लोग फंसे हुए हैं।’

त्रिपाठी ने बताया, ‘केरल में फंसे बहराइच के लोगों के लिए वहां के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पिछले दिनों ईमेल के जरिए पत्र भेजा तो उन्होंने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए केरल के अधिकारियों से विशेश्ववरगंज के सभी लोगों की तलाश कर उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।’

उन्होंने बताया, ‘कुछ ही घंटों में उनके पास सहायता पहुंच गई। इस बारे में उन्होंने ईमेल किए गए पत्र के माध्यम से जानकारी भी दी।’ विधायक ने गत पांच अप्रैल को भेजा गया खान का पत्र सार्वजनिक करते हुए बताया कि राज्यपाल ने एर्नाकुलम में मौजूद बहराइच के लोगों को सहायता पहुंचाने व उनके सुरक्षित होने की सूचना ईमेल द्वारा मुझे दी है।

मालूम हो कि आरिफ मोहम्मद खान का बहराइच से काफी पुराना नाता रहा है। वर्ष 1984 में यहां से सांसद चुने जाने के बाद वे 2004 तक बहराइच से ही लोकसभा चुनाव लड़ते रहे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार' बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से काफी नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि...
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'