बेंगलूरु: 'अग्रवाल ट्रेड फेयर' को लेकर उद्योग व व्यापार जगत में विशेष उत्साह
अग्रवाल समाज कर्नाटक के पदाधिकारियों ने की तैयारियों की समीक्षा
11 व 12 जनवरी को पैलेस ग्राउंड पर लगेगा ट्रेड फेयर
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय अग्रवाल समाज कर्नाटक के तत्वावधान में व्यापार को नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय 'अग्रवाल ट्रेड फेयर' का आयोजन किया जा रहा है। पैलेस ग्राउंड स्थित ग्रांड कैसल सभागार में आयोजित होने वाले इस फेयर के मुख्य प्रायोजक गुरु पुनवानी कम्पनी है।
समाज के अध्यक्ष सुभाष बंसल ने बताया कि 11 व 12 जनवरी को इस दो दिवसीय ट्रेड फेयर में लगभग 300 से अधिक स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिसमें बी-टू-बी, बी- टू-सी, फूड व मनोरंजक उद्योग सहित मार्बल ग्रेनाइट, आयरन स्टील, हार्डवेयर, सेनेटरीवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक प्लाईवुड, प्लास्टिक प्रोडक्ट, मेडिकल उद्योग, ज्वेलरी, साड़ियां, कपड़े, क्रॉकरी क्षेत्र के व्यवसायी अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शहर की विभिन्न सामाजिक व व्यावसायिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।सचिव सतीश गोयल ने बताया कि इस आयोजन के प्लेटिनम प्रायोजक के रूप में ट्रीपर व ट्रेलर कम्पनी, श्याम लॉन, केया होम्स, सहप्रायोजक के रूप में वीआरकेपी टीएमटी बार, प्राइड समूह सहित अन्य सहयोगी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि समाज की ओर से शहर के पहली बार आयोजित होने वाले इस अग्रवाल ट्रेड फेयर में पूरे देश से व्यापारियों के शामिल होने की संभावना है।
कोषाध्यक्ष अंकित मोदी ने बताया कि ट्रेड फेयर की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शुक्रवार को अध्यक्ष सुभाष बंसल की अध्यक्षता में ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेड फेयर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय जीएसटी व आबकारी कर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त प्रमोदकुमार अग्रवाल शामिल होंगे।