तमिल अभिनेत्री के खिलाफ गंभीर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

तमिल अभिनेत्री के खिलाफ गंभीर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

चेन्नई/दक्षिण भारत। शहर पुलिस ने मणि रत्नम की तमिल फिल्म ’अंजलि’ में भूमिका अदा कर चुकी गायत्री साई के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है। उसके खिलाफ हांग कांग में रहनेवाले अपने पति की हत्या की जांच करनेवाले एक पत्रकार को हत्या की धमकी का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि सिंगापुर में पुलिस के हाथों गिरफ्तारी से बचने के लिए गायत्री साई वहां से भाग खड़ी हुई थी। वहीं, शहर पुलिस द्वारा 29 अक्टूबर को अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिए जाने के बाद वह कई दिनों तक भूमिगत हो गई थीं। जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार और न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 20 वर्षों से कूटनीतिक करेस्पोंडेंट के तौर पर पदस्थ प्रकाश एम स्वामी (65) पूर्व में चेन्नई में काम करते थे। उन्होंने द हिंदू के स्पेशल करेस्पोंडेंट और इंडिया टुडे के ब्यूरो चीफ के तौर पर भी काम किया था। चेन्नई में जूनियर विकटन के वह कार्यकारी संपादक भी रह चुके थे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में पूरा देश उनके नाम से वाकिफ हो गया था। उन्होंने ही बताया था कि राजीव गांधी की हत्या मानव बम ने की थी। वह एक खुफिया जानकारी के आधार पर हांग कांग में रहस्यमय परिस्थितियों में मारे गए पूरी दुनिया में मशहूर ग्लोबल कॉर्पोरेशन में शीर्ष कार्यकारी के पद पर पदस्थ साईनाथ वेंकट राव की मौत की जांच कर रहे थे।
उन्होंने मृतक के परिचितों, मित्रों और परिजनों के साथ इस संबंध में विस्तार से बातचीत की थी। यहां तक कि सच्चाई की तह तक पहुंचने के लिए उनके घर पर काम करनेवाली घरेलू सहायक से भीे पूछताछ की थी। इसी सिलसिले में उन्होंने साईनाथ की पत्नी गायत्री साई से बातचीत करने की जरूरत महसूस की। उसी मुलाकात के दौरान गायत्री ने उनके साथ कथित तौर पर गाली-गलौज भरी भाषा का प्रयोग किया था और उनसे फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया साइट पर उनके चरित्र हनन की भी धमकी दी थी। स्वामी ने गायत्री के व्यवहार के खिलाफ साइबर क्राइम विभाग को 28 जून, 2018 में शिकायत दर्ज करवाई थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download