पैर पर पैर रखकर बैठा था दलित युवक, पड़ोसी ने हंसिए से कई जगह काट डाला

पैर पर पैर रखकर बैठा था दलित युवक, पड़ोसी ने हंसिए से कई जगह काट डाला

सांकेतिक चित्र

तेनी/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के एक गांव में दलित युवक पर पड़ोसी ने हंसिए (एक हथियार) से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने घर के बाहर पैर पर पैर रखकर बैठा हुआ था। इससे पड़ोसी नाराज हो गया और उसने हंसिए से उस पर हमला कर दिया।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले दलित युवक को गालियां दीं। इसके बाद उसने अपने बेटे के साथ मिलकर हंसिए से दलित युवक पर कई वार कर दिए। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। आरोपी का नाम एम कन्नन बताया जा रहा है।

घटना के बाद घायल युवक के पिता ने पुलिस मे मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुंदर (23) तेनी जिले के कोडंगीपट्टी गांव में मोबाइल फोन पर कुछ कर रहा था। तभी पड़ोस में रहनेवाला कन्नन वहां आ धमका। आरोपी को उसके पैर पर पैर रखकर बैठने से इतना गुस्सा आया कि वह सुंदर को गालियां देने लगा। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ घर से हंसिया निकाल लाया।

पुलिस ने बताया कि कन्नन ने हंसिए से सुंदर पर वार कर दिया। कन्नन के बेटे ने भी सुंदर पर वार किया। घायल दलित युवक बॉटनी में ग्रैजुएट है, लेकिन अभी बेरोजगार है। हमले के तुरंत बाद सुंदर को तेनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सुंदर के सिर पर घाव भरने के लिए 10 टांके लगाए गए हैं। उसके जांघ और कूल्हे पर भी कटने के निशान हैं। दलित युवक के पिता की शिकायत पर पलानीशेट्टीपट्टी पुलिस ने कन्नन और उसके बेटे के खिलाफ आईपीसी और एससी/एसटी ऐक्ट की तमाम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता और बेटा दोनों फरार हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download