भीड़ में अभद्रता करने वाले युवक को खुशबू ने मारा थप्पड़

भीड़ में अभद्रता करने वाले युवक को खुशबू ने मारा थप्पड़

अभद्रता करने वाले शख्स को लगा थप्पड़

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अभिनेत्री खुशबू सुंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक शख्स को थप्पड़ मार रही हैं। दरअसल खुशबू बुधवार को बेंगलूरु के इंदिरा नगर इलाके में कांग्रेस-जद (एस) के उम्मीदवार रिजवान अरशद के लिए प्रचार कर रही थीं, तब यह घटना हुई।

Dakshin Bharat at Google News
वीडियो में देखा गया कि बेंगलूरु में चुनाव प्रचार के दौरान खुशबू के आसपास काफी तादाद में लोग इकट्ठे थे। खुशबू शांति नगर के विधायक एनए हारिस और बेंगलूरु मध्य लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रिजवान अरशद के साथ अपनी कार की ओर जा रही थीं। अचानक, वे घूमीं और पीछे खड़े एक व्यक्ति को थप्पड़ लगाने लगीं।

इस पर खुशबू ने आरोप लगाया कि उस शख्स ने उनके साथ अभद्रता की। उसने जब दूसरी बार अभद्र हरकत की तो वे मुड़ीं और उसे थप्पड़ लगाया।

रिजवान अरशद ने बताया कि खुशबू से अभद्रता करने वाले शख्स को पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई है। हमें नहीं पता कि वह शख्स कौन है लेकिन मैंने पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

वहीं, इंदिरा नगर पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। युवक को चेतावनी दे दी गई। पुलिस ने कहा कि हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली। सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने उस शख्स को चेतावनी दी और जाने दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम...
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'
एकासना व सामायिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा साध्वीश्री दर्शनप्रभा का 50वां दीक्षा दिवस