अंचल स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

उद्घाटन केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया

अंचल स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

बयराती बसवराज और पीसी मोहन ने विशेष भाषण दिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अंचल स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी का आयोजन 4 जनवरी को यहां गांधी नगर स्थित फ्रीडम पार्क के पीपुल्स प्लाज़ा में हुआ। इसका उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया।

Dakshin Bharat at Google News
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के आंचलिक कार्यालय (दक्षिण क्षेत्र) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार, सांसद पीसी मोहन, विधायक बयराती बसवराज भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में एचएन शारदा देवी और वीएल कल्पना ने प्रार्थना की। केवीआईसी उप सीईओ (एसजेड) एल मदन कुमार रेड्डी ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद बयराती बसवराज और पीसी मोहन ने विशेष भाषण दिया।

मनोज कुमार ने मुख्य उद्घाटन भाषण दिया। वहीं, शोभा करंदलाजे ने अध्यक्षीय भाषण दिया। केवीआईसी के राज्य निदेशक बसवराज ने आभार जताया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download