बेंगलूरु में सार्वजनिक वाई-फाई के लिए सिस्को और गूगल के बीच साझेदारी
बेंगलूरु में सार्वजनिक वाई-फाई के लिए सिस्को और गूगल के बीच साझेदारी
कोच्चि/भाषा। दूरसंचार नेटवर्क उपकरण बनाने वाली अमेरिका की प्रमुख कंपनी सिस्को ने सोमवार को बताया कि वह गूगल की ‘जीस्टेशन’ सेवा उपलब्ध कराने के लिए उसके साथ मिलकर काम कर रही है। जीस्टेशन, गूगल की देशभर में सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त और तेज गति की वाइ-फाई इंटरनेट सुविधा प्रदान करने वाली सेवा है।
इस साझेदारी के तहत सिस्को नेटवर्क से जुड़ा बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए एक प्रायोगिक परीक्षण बेंगलूरु में शुरू किया गया है। शहर में 25 स्थानों पर इस सेवा को शुरू कर दिया गया है जबकि 200 और जगहों पर यह सेवा अगले दो से तीन माह में शुरू हो जाएगी। बाद में इस सेवा को शहर के 300 और स्थानों एवं देश के अन्य हिस्सों में विस्तारित किया जाएगा।सार्वजनिक स्थानों में बस स्टॉप, अस्पताल और सरकारी कार्यालय इत्यादि शामिल हैं। सिस्को के अध्यक्ष (दक्षेस एवं भारत) समीर गर्दे ने यहां सिस्को इंडिया शिखर सम्मेलन-2019 में कहा, यह एक वैश्विक साझेदारी है और भारत पहला ऐसा देश है जहां हम इसे शुरू करने जा रहे हैं।
बेंगलूरु में यह परियोजना एक स्थानीय इंटरनेट सेवाप्रदाता कंपनी डी-वॉइस के साथ साझेदारी में शुरू की गई है। इसके बाद इस परियोजना को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के शहरों और दिल्ली के बाहरी इलाकों में शुरू किए जाने की है। इसी साल फरवरी में गूगल और सिस्को ने अपनी वैश्विक साझेदारी की घोषणा की थी।