कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
णदीप सिंह सुरजेवाला, आला कमान का प्रतिनिधित्व करते हैं
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस आला कमान का प्रतिनिधित्व कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने सत्तारूढ़ पार्टी में सभी को निर्देश दिया है कि वे राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें।
उन्होंने कहा कि वे और अन्य नेता एससी/एसटी समुदायों के कांग्रेस नेताओं, मंत्रियों और सांसदों की बैठक के संबंध में अगले कदमों पर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे, जिसे पिछले सप्ताह स्थगित कर दिया गया था।संभावित मुख्यमंत्री परिवर्तन के मुद्दे पर पूछे जाने पर परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारे महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, जो आला कमान का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने हमें किसी भी बदलाव के बारे में बात नहीं करने का निर्देश दिया है। इसलिए हम इसके बारे में कम ही कहेंगे।'
बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा था कि पार्टी की सरकार एकजुट है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह सरकार पर हमला करने के लिए कहानियां गढ़ रहा है।
सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा, 'समाचार चैनलों का एक चुनिंदा समूह बिखरी हुई भाजपा पर सवाल उठाने के बजाय, एकजुट सरकार पर सवाल उठा रहा है जो कन्नड़ परिवारों को 58,000 करोड़ रुपए की कुल राशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ठोस तरीके से क्रियान्वित कर रही है।'
उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस सरकार की गारंटी योजना भारत में सबसे बड़ी कल्याणकारी पहल है और स्वाभाविक रूप से भाजपा इससे परेशान है। उन्होंने राज्य में भाजपा के भीतर मतभेदों को उजागर किया। उन्होंने यहां तक दावा किया कि भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी जद (एस) एक 'भाईचारे की लड़ाई' में लगे हुए हैं।