नागरिकता संशोधन कानून शत प्रतिशत लागू करेगा कर्नाटक: येडियुरप्पा

नागरिकता संशोधन कानून शत प्रतिशत लागू करेगा कर्नाटक: येडियुरप्पा

मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने राज्य में नागरिकता (संशोधन) कानून शत प्रतिशत लागू करने की बुधवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उत्तर कोरिया के हुब्बली में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, हम इसे शत प्रतिशत लागू करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वे इस कानून को लागू नहीं करेंगे।

राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा था कि राजनीतिक कारणों को लेकर कई राज्य सरकारों ने इस कानून को लागू करने पर अलग रुख अपनाया है, ‘लेकिन संवैधानिक मार्ग का अनुसरण करते हुए कर्नाटक इसे लागू करेगा।’

उन्होंने भरोसा जताया कि शांतिप्रिय कर्नाटक में कोई हिंसा नहीं होगी, जहां पुलिस ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं। इस कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।

येडियुरप्पा ने निर्भया मामले में एक दोषी की पुनर्विचार याचिका उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने का भी बुधवार को स्वागत किया।

उन्होंने कहा, निर्भया के हत्यारों को मौत की सजा एक स्वागत योग्य है…यह फैसला इस तरह के अपराधों में संलिप्त लोगों के लिए एक खतरे की घंटी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम...
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'
एकासना व सामायिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा साध्वीश्री दर्शनप्रभा का 50वां दीक्षा दिवस