कोरोना पर फेसबुक पोस्ट के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गंवानी पड़ी नौकरी
कोरोना पर फेसबुक पोस्ट के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गंवानी पड़ी नौकरी
बेंगलूरु/भाषा। इंफोसिस के उस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिसने कोरोना वायरस फैलाने के लिए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर छींकने को कहा था।
तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को शुरू में लगा कि व्यक्ति उसकी कंपनी का नहीं है। लेकिन बाद में कंपनी ने पुष्टि की कि मुजीब मोहम्मद उसका कर्मचारी था। साथ ही इसने कहा कि उसे कंपनी से निकाल दिया गया है।कंपनी ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया, इंफोसिस ने उसके एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है और हमें यकीन है कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है।
कंपनी ने कहा कि कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा गया पोस्ट इंफोसिस आचार संहिता और उसकी जिम्मेदार सामाजिक साझेदारी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है।
उसने कहा, इंफोसिस की नीति ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है और इसी के अनुसार कर्मचारी की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
मोहम्मद ने फेसबुक पर लिखा था, ‘चलिए हाथ मिलाते हैं, बाहर जाते हैं और खुले में छींकते हैं। वायरस फैलाते हैं।’ उसे शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया था।