कर्नाटक का 2023-24 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य: बोम्मई

कर्नाटक का 2023-24 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य: बोम्मई

कर्नाटक का 2023-24 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य: बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई। फोटो स्रोत: फेसबुक पेज।

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक का 2023-24 तक किसानों की आय दोगुनी करने वाला पहला राज्य बनने का लक्ष्य है और वह किसानों को शामिल करते हुए एक समिति बनाएंगे जो इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करेगी तथा सरकार इस रिपोर्ट में की गयी सिफारिशों को लागू करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
सरकार ने एक ‘माध्यमिक कृषि निदेशालय’ बनाने का भी फैसला किया है जो खाद्य और सभी कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के संबंध में काम करेगी।’ मुख्यमंत्री ने बुधवार को नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी (एनआरएए) के सीईओ डॉ. अशोक दलवई के साथ चर्चा की।

बोम्मई ने कहा, ‘हमने उनके द्वारा सौंपी रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की। कर्नाटक ने किसानों की आय दोगुनी करने में काफी रुचि दिखायी है, हमारी इच्छा यह है कि 2023-24 तक किसानों की आय दोगुनी करने में हमारा राज्य पहले नंबर पर हो।’

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई कदम उठाए जाने की आवश्यकता है और केंद्र इस संबंध में हमारे साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हम एक समिति गठित कर रहे हैं, जिसमें किसान भी होंगे जो लगातार केंद्र के संपर्क में रहेगी और किसानों की आय पर कर्नाटक केंद्रित रिपोर्ट तैयार करेगी जिसे हम लागू करेंगे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download