मेनका गांधी ने स्कूल बसों में महिला चालकों की नियुक्ति की वकालत की
मेनका गांधी ने स्कूल बसों में महिला चालकों की नियुक्ति की वकालत की
हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल बसों में चालक के तौर पर तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में महिलाओं की नियुक्ति की जाए। महिला और बाल विकास मंत्री हरियाणा के गु़डगांव में एक निजी स्कूल के छात्र की हत्या की घटना समेत स्कूलों में घटी अनेक घटनाओं के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता की पृष्ठभूमि में यहां एक समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, सभी स्कूलों के लिए बस चालक और कंडक्टर महिलाएं होनी चाहिए। मेनका ने कहा कि उनका मंत्राालय स्कूल बसों में महिला चालकों और हेल्परों को प्रशिक्षित करने के लिए निर्भया कोष के तहत धनराशि मुहैया करा सकता है। उन्होंने कहा कि सोमवार को दिल्ली में एक बैठक होगी जिसमें बच्चों की सुरक्षा से जु़डे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा हैदराबाद में शुक्रवार को तेलंगाना के स़डक एवं भवन मंत्री तुम्माला नागेश्वरा राव ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात की।