उपराष्ट्रपति का एक दिवसीय दौरा कल, सम्मान समारोह में होंगे शामिल

उपराष्ट्रपति का एक दिवसीय दौरा कल, सम्मान समारोह में होंगे शामिल

हैदराबाद। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू सोमवार २१ अगस्त को अपनी पहली एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए यहां पहुंचेंगे। उनकी यात्रा से पहले मुख्य सचिव एसपी सिंह ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आहूत की। बैठक में मुख्य सचिव ने उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के दौरे के तहत सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है और इसमें सुरक्षा इंतजाम में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति का सोमवार को आगमन हो रहा है और मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि राजभवन में उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सभी प्रकार के बंदोबस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। मुख्य सचिव ने बताया कि उपराष्ट्रपति सोमवार सुबह यहां पहुंचेंगे और उनका बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्वागत किया जाएगा। वह यहां से सीधे राजभवन के लिए रवाना होंगे और आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download