दक्षिण कन्नड़ को केरल की राह पर न ले जाए सरकार : मुतालिक

दक्षिण कन्नड़ को केरल की राह पर न ले जाए सरकार : मुतालिक

मेंगलूरु। श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने आरएसएस कार्यकर्ता शरत मडिवाला की हत्या की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि कर्नाटक सरकार को दक्षिण कन्ऩड जिले को केरल की राह पर नहीं ले जाना चाहिए जहां लगातार हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं। सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए मुतालिक ने कहा कि शरत की हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह सरकार की असफलता और लापरवाही है। हालांकि शतर हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की भाजपा सहित संघ परिवार के कई नेताओं की मांग से इतर मुतालिक ने कहा कि राज्य पुलिस इस मामले को सुलझाने में सक्षम है। वहीं मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के दक्षिण कन्ऩड जिले के दौरे के कारण प्रशासन द्वारा शरत की मौत की खबर को कथित रूप से छुपाए रखने के आरोपों पर मुतालिक ने यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा और शतर के परिवार इसके लिए कानूनी ल़डाई ल़ड सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download