किसी में मेरी सरकार गिराने की ताकत नहीं : पलानीसामी

किसी में मेरी सरकार गिराने की ताकत नहीं : पलानीसामी

कुड्डलूर। मुख्यमंत्री पलानीसामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को कुड्डलूर जिले के अरियालूर में आयोजित एमजीआर जन्मशताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने एक पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर के जीवन पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कई सरकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की आवासीय परियोजनाओं के तहत बनाए गए मकान लाभार्थियों को सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।इस कार्यक्रम के दौरान पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी दोनों ही ध़डों के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। लोकसभा उपाध्यक्ष एम तंबीदुरै की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में पढने वाली बच्चियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि योजना का सांकेतिक रुप से कुछ बच्चियों को आर्थिक राशि सौंप कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ आरोप लगाने वालों पर प्रश्न उठाए। यहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, हम यह उनके विवेक पर छो़ड देते हैं क्योंकि वह भी किसी समय हमारे ही हिस्सा थे।पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के पार्टी सुप्रीमो के कार्यकाल को याद करते हुए पलानीसामी ने कहा कि ‘ अम्मा ने अपने समय में कई षडयंत्रों को हराया और यही कारण है कि वह लाखों लोगों के दिलों में अभी भी जिंदा हैं। कोई भी इस सरकार को गिरा नहीं सकता है।’’ मुख्यमंत्री के बात का समर्थन करते हुए उप-मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने भी कहा कि किसी में भी राज्य की इस नई सरकार को गिराने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जयललिता के सिद्धांतों पर चलने वाले हैं और एक साथ आने के बाद हमारी ताकत दोगुणी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी और हमें भी उनका अनुसरण करना है और राज्य के लोगों के कल्याणार्थ काम करना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download