जावड़ेकर और गोयल ने शुरु की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

जावड़ेकर और गोयल ने शुरु की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

बेंगलूरु। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जाव़डेकर और रेलमंत्री पीयूष गोयल, जिन्हें भाजपा प्रदेश इकाई का क्रमशः चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया गया है, ने सोमवार को राज्य में पार्टी की चुनाव तैयारी की समीक्षा की।दोनों केन्द्रीय मंत्री अपना नया मंत्रालय और कर्नाटक के लिए दी गई नई जिम्मेदारियों को संभालने के बाद पहली बार कर्नाटक के दौरे पर आए हैं। उन्होंने राज्य इकाई की कोर कमेटी के सदस्यों के बैठक के साथ अपने कार्य की शुरुआत की। कोर कमेटी ही प्रदेश भाजपा में सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। बाद में दोनों नेताओं ने प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें पार्टी की राजनीतिक मामलों पर चर्चा की गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा और केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जाव़डेकर और गोयल का स्वागत किया और उनके साथ बैठकों में शामिल रहे। माना जा रहा है कि वे यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सुझाए गए कुछ उपायों के कार्यान्वयन की प्रगति पर नजर रखने के लिए आए हैं जिसमें बूथ-स्तरीय समितियों को मजबूत करना प्रमुख है। कर्नाटक में अगले वर्ष के आरंभ में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा को दक्षिण भारत में अपने पांव पसारने के लिए कर्नाटक में जीत हासिल करना बेहद अहम माना जा रहा है। इसलिए अमित शाह ने प्रकाश जाव़डेकर और पीयूष गोयल जैसे दो वरिष्ठ मंत्रियों को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जाव़डेकर ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के लोग सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार के कामकाज से तंग आ चुके हैं और अगले साल विधानसभा के चुनाव में कांगे्रस को सही जवाब देंगे। मल्लेश्वरम स्थित प्रदेश मुख्यालय ‘जगन्नाथ भवन’’ में बंद दरवाजे के पीछे भाजपा नेताओं के साथ हुई कई दौर की बैठक के बाद जाव़डेकर ने संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्दरामैया सरकार पर किसान विरोधी और जन विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मौके का इंतजार कर रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में हर मोर्चे पर विफल हो चुकी कांग्रेस सरकार को बेहतर सबक सिखाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले