भाजपा नेताओं ने की थी सदानंद गौड़ा सरकार को गिराने की कोशिश : देवेगौड़ा

भाजपा नेताओं ने की थी सदानंद गौड़ा सरकार को गिराने की कोशिश : देवेगौड़ा

बेंगलूरु। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौ़डा के मुताबिक सदानंद गौ़डा जब मुख्यमंत्री थे तब भाजपा के कुछ नेताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने सदानंद गौ़डा सरकार को छह महीने के भीतर गिराने का प्रयास किया था क्योंकि सदानंद वोक्कलिगा समुदाय से थे। देवेगौ़डा ने कहा कि मैंने भाजपा नेताओं के प्रयास को रोका था। वोक्कलिगा समुदाय के नेताओं के बीच एकता की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एकता की कमी के कारण समाज के नेताओं को समाज के कल्याण के लिए काम करना मुश्किल बना देता है। यह समाज की कमजोरी है। उन्होंने कहा कि वोक्कलिगा नेताओं के बीच एकता की जरूरत समय की मांग है। वोक्कलिगा संघ के संस्थापक सचिव केएच रामैया पर जारी एक किताब का विमोचन करने के दौरान देवेगौ़डा ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में काफी संघर्ष किया। कठिनाइयों और समस्याओं के बावजूद मैंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृतियां वितरित करने के बाद देवेगौ़डा ने कहा कि यह सच है कि मेरे और दिवंगत बालगंगाधरनाथ स्वामीजी के बीच कुछ मतभेद थे और मुझे इसे प्रकट करने में कोई समस्या नहीं है। बावजूद इसे मैं यह स्पष्ट रूप से कहूंगा कि बालागंगधरनाथ स्वामीजी ने राज्य में वोक्कलिगा समुदाय के कल्याण के लिए बहुत योगदान दिया है। देवगौ़डा ने कहा, लोगों को पता है कि दिवंगत बालागंगधरनाथ स्वामीजी ने राजनेताओं की सेवाओं का उपयोग कैसे किया था?

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले