अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु में अपना बहुमत खो दिया है : स्टालिन

अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु में अपना बहुमत खो दिया है : स्टालिन

तंजावुर। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि २१ विधायकों की बगावत के साथ ही सत्तारू़ढ अन्नाद्रमुक ने राज्य सरकार ने अपना बहुमत खो दिया है और द्रमुक नीत विपक्ष के पास सदन में ९८ विधायकों का समर्थन है।उन्होंने शनिवार रात यहां एक जनसभा में कहा, विधानसभा में द्रमुक और उसकी सहयोगी पार्टियों के ९८ विधायक होने और सत्तारू़ढ पार्टी के २१ विधायकों के बागी हो जाने के साथ ही के.पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार ने सदन में अपना बहुमत खो दिया है। स्टालिन ने कहा कि द्रमुक और उसके सहयोगी दल, कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) आज शाम राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव का ध्यान इस ओर दिलाएंगे।विपक्षी दलों ने राज्यपाल के साथ भेंट करने का समय मांगा है ताकि वह राज्य में मौजूदा स्थितियों से उन्हें अवगत करा सकें। स्टालिन ने कोई भी कार्रवाई न होने की स्थिति में अन्नाद्रमुक सरकार को सत्ता से हटाने के लिए जन संघर्ष की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, यह सत्ता पाने के लिए नहीं है, बल्कि तमिलनाडु की जनता के आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए है। स्टालिन की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के दरकिनार उप महासिचव टीटीवी दिनाकरण के साथ सत्ता की ल़डाई में उलझे हुए हैं जो उनको सत्ता से हटाने की मांग कर रहे हैं।२३४ सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में अध्यक्ष को छो़डकर अन्नाद्रमुक के १३४ विधायक हैं। विधानसभा में एक सीट आरकेनगर, जिसका प्रतिनिधित्व स्वर्गीय जयललिता करती थीं रिक्त है। विपक्षी दल द्रमुक के ८९ विधायक हैं और सहयोगी दल आईयूएमएल का एक और कांग्रेस के आठ विधायक हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह