कर्नाटक में कांग्रेस काम की बात करती है : सिद्दरामैया

कर्नाटक में कांग्रेस काम की बात करती है : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’’ पर निशाने साधते हुए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक के लिए सामाजिक योजनाएं शुरु करने और उनके सफल क्रियान्वयन पर विश्वास करती है। राज्य की कांग्रेस सरकार को ‘काम की बात’’ के क्रियान्वन और उसकी सफलता पर विश्वास है न कि ‘मन की बात’’ पर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिन पर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बोलते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि हमने जो कर्नाटक से वादा किया था, उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान गरीबों पर है और उन्हें हमारी सरकार से सर्वाधिक मिला है। हमारे काम का मतलब गरीबों को राहत पहुंचाना है न कि सिर्फ ‘मन की बात’’ करना। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं से कर्नाटक को बेहद कम सहयोग मिलने के बाद भी हमारी सरकार ने राज्य में जनता की भलाई के लिए कई योजनाएं शुरु कीं। यह सर्वत्र देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु की गई ज्यादा जनहितैषी योजनाएं जनता के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं और लोगों को उसका भरपूर लाभ मिल रहा है। यहां तक कि अन्य राज्यों मंे कर्नाटक की योजनाओं की चर्चाएं हैं।

Dakshin Bharat at Google News
सिद्दरामैया ने कहा कि देश आज महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलकर प्रगति पथ पर बढ रहा है जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने हमारे देश के सैन्य बलों को नए पंख दिए। उन्होंने कहा कि दोनों महान विभूतियों ने दुनिया में भारत को महत्वपूर्ण स्थान दिलाया और हमें उसे आगे ले जाना होगा। कांग्रेस पार्टी और राज्य की कांग्रेस सरकार इसी मार्ग पर चलने का अनुसरण करती है। उन्होंने कहा हम ‘काम की बात’’ पर भरोसा करते हैं न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भांति ‘मन की बात’’ पर। इसी कारण हमारी सरकार ने सामाजिक सुधारों में जितना अधिक अर्जित किया है उस तुलना में केन्द्र की भाजपा सरकार का दावा कहीं नहीं टिकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महात्मा गांधी और लाल लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय है जो अलग-अलग प्रकार के नेतृत्वकर्ता थे। महात्मा गांधी एक वैश्विक नेता थे जबकि लाल बहादुर शास्त्री की पहचान सरकार के एक पारदर्शी संगठन के रूप में उन्नत करने और एक मजबूत भारत बनाने की है। यदि हम दो नेताओं को भूल जाते हैं तो भारत के लिए कोई भविष्य नहीं होगा। उन्हांेने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वर्तमान केन्द्र सरकार इस संदेश के लिए प्रतिबद्ध है? क्या भाजपा महात्मा गांधी के जातिहीन समाज के संदेश के लिए वचनबद्ध है जो समाज को अहिंसा की ओर ले जाता है?

बेंगलूरु के रवीन्द्र कलाक्षेत्र में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी एचएस दौरेस्वामी को महात्मा गांधी अवार्ड कर्नाटक-२०१७ प्रदान किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download