पांच दिन की पैरोल के बाद जेल लौटीं शशिकला

पांच दिन की पैरोल के बाद जेल लौटीं शशिकला

बेंगलूरु। अन्नाद्रमुक की नेता वी़के़ शशिकला पांच दिन की पैरोल समाप्त होने के बाद गुरुवार को परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल लौट आईं। शशिकला को उनके अस्वस्थ पति से मुलाकात करने के लिए पांच दिन की पैरोल प्रदान की गई थी। शशिकला के पति की हाल ही में चेन्नई के अस्पताल में सर्जरी हुई थी। जेल प्रशासन ने शशिकला की दूसरी अर्जी पर उनको पांच दिन की सशर्त पैरोल दी थी। उनसे कहा गया था कि वह इस दौरान किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में शरीक नहीं होंगी, गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगी और पैरोल की अवधि खत्म होते ही जेल लौट आएंगी। उनकी पहली अर्जी तकनीकी आधार पर नामंजूर कर दी गई थी।शशिकला, जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके की महासचिव जे़ जयललिता की करीबी सहयोगी थीं, को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके पूर्व शशिकला चेन्नई के टी नगर में अपनी करीबी रिश्तेदार कृष्णा प्रिया के आवास से गुरुवार सुबह स़डक मार्ग से बेंगलूरु के लिए रवाना हुईं थीं। पैरोल की पांच दिन की अवधि में वह हर दिन अपने पति एम नटराजन से मिलने अस्पताल जाती थीं। नटराजन की गुर्दा और यकृत के प्रतिरोपण के लिए सर्जरी की गई थी। ग्लेनईगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी के मुताबिक, नटराजन का स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो रहा है। इसी अस्पताल में चार अक्टूबर को नटराजन का अंग प्रतिरोपण किया गया था। गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले गुट ने शशिकला को पिछले महीने पार्टी से निकाल दिया था। इस बीच कार से बेंगलूरु जा रहीं शशिकला को ट्रेड सेंटर प्वॉइंट सहित कई इलाकों में रुकना प़डा जहां पार्टी कैडर के लोग उनका स्वागत करने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे।उन्हें सात अक्टूबर से ११ अक्तूबर तक आपात पैरोल पर छो़डा गया था जहां उन्हें कई शर्तों का पालन करना था। इसमें मीडिया से बात न करने का आदेश भी शामिल था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download