कमल हासन ने केरल सरकार की प्रशंसा की

कमल हासन ने केरल सरकार की प्रशंसा की

चेन्नई। अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन ने त्रावणकोर देवस्वॉम बोर्ड (टीडीबी) के मंदिरों में ३६ गैर-ब्राह्मण पुजारियों को नियुक्त करने को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की प्रशंसा की। कमल हासन ने ट्वीट करके कहा कि ’’वाह त्रावणकोर देवस्वॉम बोर्ड। ३६ गैर-ब्राह्मण पुजारियों को नियुक्त करने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को सलाम है। पेरियार का सपना हकीकत बन गया। कमल हासन ने ट्वीट करके सरकार को बधाई दी है पिछले हफ्ते केरल सरकार ने त्रावणकोर देवस्वॉम बोर्ड (टीडीबी) की ओर से प्रशासित मंदिरों में ६२ पुजारियों की नियुक्त की। इन ६२ पुजारियों में से ३६ गैर-ब्राह्मण हैं, जिनमें से छह दलित उम्मीदवार हैं। वर्ष १९४९ में टीडीबी के गठन के बाद पहली बार यह ब़डा कदम उठाया गया है। पुजारियों की यह नियुक्तियां सरकारी कर्मचारियों की भर्ती के लिए बनाए गए आरक्षण मानदंडों के अनुसार की गई हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले महीने कमल हासन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से मुलाकात की थी और उनसे तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि कमल हासन आने वाले दिनों में सियासी पारी में उतर सकते हैं। संभावना इस बात की भी है कि कमल हासन जल्द ही नई पार्टी का गठन भी कर सकते हैं। हाल ही कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download