विकास कार्यों को दिसम्बर-जनवरी तक पूरा करे बीबीएमपी : जार्ज
विकास कार्यों को दिसम्बर-जनवरी तक पूरा करे बीबीएमपी : जार्ज
बेंगलूरु। बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) क्षेत्र में नगरोथान एवं अन्य प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु शनिवार को बेंगलूरु विकास मंत्री केजे जार्ज ने वरिष्ठ अधिकारियांे के साथ एक समीक्षा बैठक की। जार्ज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण स़डकों की दयनीय हो चुकी स्थिति को सुधारने पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाए। उन्हांेने स़डकों के गड्ढों को तेजी से भरने और नालों को गाद मुक्त करने पर जोर देने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों एवं मरम्मत पर गंभीरता दिखाएं और जिन जगहों पर काम किया जाए वहां पहले फोटोग्राफी की जाए और काम पूर्ण होने के बाद फिर से फोटोग्राफी की जाए ताकि पता लगे कि काम किस प्रकार से हुआ है। उन्होंने महापौर आर संपत राज के एक सुझाव पर सहमति जताई और बीबीएमपी आयुक्त मंजूनाथ प्रसाद को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सहायक कार्यकारी अभियंता और सहायक अभियंता हर दिन सुबह अपने अपने निर्धारित वार्डों का दौरा करेंगे और वहां बीबीएमपी श्रमिकों और अन्य श्रमिकों को कार्य निर्देश देंगे। जार्ज ने आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर में गतिमान सभी प्रकार के विकास कार्यों को दिसम्बर-जनवरी तक पूरा किया जाए। इस दौरान आयुक्त ने बताया कि बीबीएमपी द्वारा शुरु किए गए विभिन्न विकास कार्यों और स़डकों के इतिहास का विवरण नागरिकों को देखने के लिए उनकी तस्वीरें वेबसाइट ललाि.र्सेीं.ळप पर अपलोड की गई हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक वेबसाइट पर बीबीएमपी हेल्थ विंग, राजस्व विंग, इंदिरा कैंटीन और अतिक्रमण विवरण भी देख सकते हैं। साथ ही स़डकों को गड्ढों से मुक्त करने के लिए पायथॉन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिनकी मदद से ३०० किलोमीटर स़डकों पर वैज्ञानिक तरीके से गड्ढों को भरा जा रहा है।