अन्नाद्रमुक में मेहनत और ईमानदारी पर पद दिए जाते हैं

अन्नाद्रमुक में मेहनत और ईमानदारी पर पद दिए जाते हैं

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को वंशवादी राजनीति को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन दलों के विपरीत सत्तारु़ढ अन्नाद्रमुक अपनी पार्टी में जमीनी स्तर के मेहनती कार्यकर्ताओं के लिए संभावनाएं पैदा करती है। मुख्यमंत्री ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, मैं वर्षों की क़डी मेहनत के बाद इस स्तर पर पहुंचा हूं। पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक पलानीस्वामी कॉलेज छात्रों सहित करीब चार हजार युवाओं को संबोधित कर रहे थे जो एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए। इसमें उनके नायाब और पार्टी समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम भी मौजूद थे। उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि एकमात्र जगह जहां मेहनत और ईमानदारी के लिए पद दिए जाते हैं, वह है अन्नाद्रमुक… इसमें जमीनी स्तर कार्यकर्ता भी ब़डी ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं। अन्य दलों में, ऐसे पद केवल वंश के आधार पर दिए जाते हैं। वरना, इसमें केवल प्रभावशाली लोग पद हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने याद किया कि वह तथा कई अन्य लोग भी कॉलेज छात्रों के रूप में ही पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने नए सदस्यों को आश्वासन दिया कि उन्हें पार्टी में मेहनत का फल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नाद्रमुक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की दूरदर्शिता का परिणाम स्वरुप अस्तित्व में आई एक पार्टी है। उन्होंने कहा कि जब द्रवि़ड सिद्धांतों पर शामिल कुछ पार्टियों ने अपनी नीतियों और सिद्धांतों से समझौता कर लिया तब एमजीआर ने अन्नाद्रमुक की नींव रखी। उनकी इस पार्टी को उनके जाने के बाद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने आगे बढाया और कभी भी पार्टी के नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने हमेशा पार्टी को सर्वोपरि स्थान दिया। वह अक्सर पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के अनुशासन के बारे में बताया करती थी और उनकी प्रशासनिक क्षमता के कारण पार्टी हमेशा नई ऊंचाइयों को छूती रही और आज अन्नाद्रमुक लोगों के दिलों में बसी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के पदचिन्हों पर चलते हुए राज्य के विकास कार्यों को आगे ब़ढाने की सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य यही है कि हम पार्टी के नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं करें।उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं से कहा कि मौजूदा समय की मांग है कि युवा राजनीति में आएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परीदृश्य में युवा विभिन्न क्षेत्रों में जाना चाहते हैं लेकिन राजनीति में नहीं आना चाहते। इस परिपाटी को बदलना होगा। राजनीति में जब तक युवाओं का आगमन नहीं होगा तब तक राजनीति सही ढंग से समाज के विकास में सहायक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राजनीति युवाओं के जोश और अनुभवियों के अनुभव का संगम होना चाहिए। अगर यह दोनों किसी दल में होता है तो वह जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान ढूंढ सकता है और जनता के कल्याण के लिए बेहतर ढंग से कार्य कर सकता है। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वह अन्नाद्रमुक में आने के बाद एक पार्टी का हिस्सा नहीं बने हैं बल्कि वह एक ऐसे परिवार से जु़डे हैं जो एक ब़डे अभियान में एक साथ चलने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर पार्टी के कई जिलों के सचिव, पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले