संतोष के परिजनों से मिले येड्डीयुरप्पा
संतोष के परिजनों से मिले येड्डीयुरप्पा
बेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने शुक्रवार को संतोष के परिजनों से मुलाकात की और संतोष की हत्या को निंदनीय करार दिया। उन्होंने संतोष की मां और अन्य पारिवारिक सदस्यों से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा, राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और राज्य में शांति स्थापित करने में सिद्दरामैया सरकार पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि मई में विधानसभा चुनाव के बाद जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तब हमारी सरकार पीि़डत भाजपा कार्यकर्ता के आश्रित को सरकारी नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या हुई है। राज्य में वर्ष-२०१३ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से लगातार भाजपा और अन्य हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि हम संतोष की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।