अवैध बांग्लादेशियों को आधार बनवाने में मदद कर रही है कांग्रेस : शेट्टर

अवैध बांग्लादेशियों को आधार बनवाने में मदद कर रही है कांग्रेस : शेट्टर

हुब्बल्ली। विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर ने बुधवार को कहा कि राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के नेता और विधायक वोटबैंक के चक्कर में बेंगलूरु में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को आधार कार्ड और मतदाता प्रमाणपत्र बनाने में मदद कर रहे हैं और कांग्रेस नेताओं को देश की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। संवाददाताओं से बात करते हुए शेट्टर ने कहा कि बेंगलूरु में बेलंदूर थाने की पुलिस ने यूआईएडी की शिकायत के बाद सात लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के जरिए आधार कार्ड बनवाने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध कृत्य पूरे राज्य में ब़डे पैमाने पर हो रहे हैं। यह भी पता चला है कि पुलिस अधिकारियों ने अपने उच्च पुलिस अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें ऐसे मामलों में राजनेताओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए मामले की एनआईए जांच की जरूरत पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में वोटबैंक की राजनीति के लिए अवैध बांग्लादेशियों की मदद नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह राष्ट्र की सुरक्षा से जु़डा मामला है। द्धर्‍ख्रद्य द्बष्ठ्र द्भरुप्त्रर्‍ ·र्ैंर्‍ ब्ह्वद्भय् यप् ्यज्ब्य्ख्र ·र्ैंय् र्ख्रय्द्यब्ह्लय्बीदर जिले के भालकी तालुक में एक युवती के कथित बलात्कार और उसके बाद हत्या के मामले को लव जिहाद का उदाहरण बताते हुए शेट्टर ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मलेशिया से राज्य में रेत आयात के मामले में भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए अनियमितताओं की जांच के लिए मैं प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को पत्र लिखूंगा। उन्होंने कहा कि मलेशिया में रेत की दर काफी कम है लेकिन कर्नाटक सरकार काफी उच्च दर पर रेत की बिक्री कर रही है। द्बब्य्ख्रद्भर्‍ झ्द्य ख्ह्प्य् ·र्ैंय् ·र्ैंख्रद्ब ्यद्मैंख्रद्मर्‍द्भमहादयी मुद्दे पर गोवा विधानसभा में वहां की भाजपा सरकार द्वारा अध्यादेश लाने के सवाल पर शेट्टर ने कहा कि यह एक गलत कदम है और कर्नाटक को महादयी का पानी प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने राज्य की सिद्दरामैया सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोवा और महाराष्ट्र में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों को वार्ता के लिए आम सहमति पर आना है हालांकि कर्नाटक कांग्रेस ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download