इंदिरा कैंटीन के नाश्ते की मात्रा बढेगी, कीमत नहीं

इंदिरा कैंटीन के नाश्ते की मात्रा बढेगी, कीमत नहीं

बेंगलूरु। सिद्दरामैया सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा कैंटीन में अब नाश्ते की मात्रा बढाने का निर्णय लिया गया है लेकिन उसके लिए पूर्व की भांति सिर्फ पांच रुपए ही भुगतान करना होगा। सिद्दरामैया की ओर से अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया कि ब़डी संख्या में लोगों ने शिकायत की थी कि नाश्ते में भोजन की मात्रा बढाई जाए, इसलिए आम नागरिकों के हित में यह निर्णय लिया गया है। हालांकि दोपहर और रात के भोजन की मात्रा में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। कैंटीनो ंमें नाश्ते की मात्रा में बदलाव का नया नियम बेंगलूरु की सभी कैंटीन सहित राज्य के सभी तालुकों और जिला मुख्यालयों में संचालित २४६ कैंटीनों पर लागू होगा। मौजूदा समय में कैंटीनों में ५ रुपए के नाश्ते में १५० ग्राम वजन की तीन इडली या ३०० ग्राम पुलियोग्रे, २०० ग्राम खारा भात, २२५ ग्राम पोंगल, २०० खिच़डी, २२५ ग्राम चितराना, २२५ ग्राम वांगी भात और १७५ चो-चो भात में से कोई एक व्यंजन परोसा जाता है जो उस दिन उपलब्ध व्यंजन पर आधारित होता है। हालांकि निर्देश के बाद अब १ फरवरी से नाश्ते की मात्रा करीब डेढ गुणी अधिक हो जाएगी। १ फरवरी से अब १५० ग्राम के बदले २२५ ग्राम वजनी इडली मिलेगी। इसी प्रकार अन्य व्यंजनों की मात्रा में बढोत्तरी होगी। कैंटीन ठेकेदारों का दावा है कि एक दिन के एक नाश्ते और दोपहर तथा रात के भोजन पर कुल खर्च ५७ रुपए आता है जबकि ग्राहकों से सिर्फ २५ रुपए लिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त शेष ३२ रुपए का भुगतान राज्य सरकार करती है। सूत्रों के अनुसार नाश्ते की मात्रा बढने के बाद अब इसका खर्च भी बढेगा लेकिन यह बोझ ग्राहकों पर नहीं प़डेगा क्योंकि अतिरिक्त खर्च का भुगतान राज्य सरकार करेगी और ग्राहकों को पूर्व की भांति सिर्फ ५ रुपए में नाश्ता मिलेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download