ड्यूटी पर शहीद इंस्पेक्टर के परिजन को मुख्यमंत्री ने सौंपी मुआवजा राशि
ड्यूटी पर शहीद इंस्पेक्टर के परिजन को मुख्यमंत्री ने सौंपी मुआवजा राशि
चेन्नई। मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने बुधवार को शहर के महालक्ष्मी ज्वेलर्स से हुई चोरी के मामले में एक अपराधी को पक़डने के दौरान राजस्थान में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए मदुरावोयल पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर पेरिया पंडियन की पत्नी भानुरेखा को १ करो़ड रुपए की मुआवजा राशि का चेक राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सौंपा। इस दौरान शहीद इंस्पेक्टर के दोनों बेटे शहर के लोयोला कॉलेज डिग्री फर्स्ट ईयर के छात्र रुबन और स्कूली पढाई कर रहे उनका दूसरा बेटा राहुल भी उपस्थित थे।इस अवसर पर मृत इंस्पेक्टर की पत्नी ने मुख्यमंत्री को उनके परिवार के प्रति यह सम्मान दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राज्य के पुलिस महानिदेशक टीके राजेन्द्रन, राज्य की मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन और नगर पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पेरियापांडियन की पत्नी से कहा कि राज्य सरकार अपने सभी बहादुर पुलिस अधिकारियों की मदद के लिए हमेशा ख़डी रहेगी। मुख्यमंत्री ने भानुरेखा को अपने दोनों पुत्रों की सही ढंग से देखभाल और अच्छी शिक्षा देने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने भानुरेखा से कहा कि उनके दोनों बच्चों की शिक्षा मंे आने वाला सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।सूत्रों के अनुसार भानुरेखा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपने पति के हत्या के मामले की जांच जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक टीके राजेन्द्रन और चेन्नई के पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन को निर्देश दिया कि इस मामले में राजस्थान पुलिस के अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर शहीद पुलिस इंस्पेक्टर पेरिया पांडियन की हत्या से संबंधित जांच को तेज गति से पूरा करे और यह सुनिश्चित करें कि उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।ज्ञातव्य है कि पेरिया पांडियन की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। इस मामले में राजस्थान पुलिस और चेन्नई पुलिस द्वारा दो अलग-अलग बातें कहने के बाद मामला और भी उलझ गया है। राजस्थान पुलिस का दावा है कि चेन्नई पुलिस द्वारा पेरिया पांडियन की हत्या और महालक्ष्मी ज्वेलर्स से तीन करो़ड रुपए के स्वर्णाभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोपी बताए जा रहे नाथूराम ने पेरिया पंडियन की हत्या नहीं की है और पेरिया पंडियान अपनी ही टीम के कांस्टेबल मुनिशेखर की पिस्तौल से निकले गोली लगने के कारण शहीद हुए। इस मामले के मुख्य आरोपी नाथूराम को चेन्नई पुलिस अपने हिरासत में ले चुकी है और उससे पूछताछ में उसने इंस्पेक्टर पेरिया पंडियन की हत्या करने से इंकार किया है। चेन्नई पुलिस और राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल मुनिशेखर से भी पूछताछ की है लेेकिन उनसे भी कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जिस गोली से पेरिया पंडियन की हत्या हुई उसे फोरंेंसिक जांच प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है दो महीने बाद उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ तथ्य सामने आ सकेंगे।