जयकुमार ने स्टालिन के बयान का किया समर्थन
जयकुमार ने स्टालिन के बयान का किया समर्थन
चेन्नई। कमल हासन द्वारा अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करने के बाद राज्य की दो प्रमुख द्रवि़ड पार्टियां द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) और अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) अब उनके खिलाफ एकजुट होती नजर आ रही है। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मंगलवार को कमल हासन के बारे में कहा था कि राज्य में आने वाली नई पार्टियां कागज के फूल की तरह हैं जिनमें खुशबू नहीं है और यह जल्द ही मुरझा जाएंगे। बुधवार को अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री डी जयकुमार ने भी कमल हासन के बयान का समर्थन किया। जयकुमार ने कहा कि कमल हासन के आगमन से राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) की सेहत पर कोई असर नहीं प़डने वाला है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता इसकी सबसे ब़डी ताकत हैं और उनके दम पर ही अन्नाद्रमुक टिकी हुई है। जयकुतार ने कहा कि चाहे कोई भी अभिनेता राजनीति में आए वह पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का स्थान नहीं ले सकता। जयकुमार ने कहा कि यह सही है कि राज्य की सियासत में अभिनेताओं को काफी महत्व दिया जाता है लेकिन सिर्फ उन अभिनेताओं को ही राज्य के लोगों ने अपने सिर आंखों पर बिठाया है जो राज्य के लोगों से जु़डे हुए हों। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता जो अपने अभिनय कला में दक्ष है, जरुरी नहीं कि राजनीति में भी दक्ष होगा। जब उनसे पूछा गया कि रजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में आने के बाद अन्नाद्रमुक का अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक अपने कार्यों में पहले से ही लगी हुई है और इसे कुछ नए लोगों के आने के बाद नई रणनीतियां बनाने की आवश्यकता नहीं है।अन्नाद्रमुक नेता से जब पूछा गया कि कमल हासन के राजनीति में आने के बाद आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य की राजनीति पर क्या प्रभाव प़डेगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में राज्य की पुरानी पार्टियों को किसी प्रकार का प्रभाव नहीं प़डेगा क्योंकि पुरानी पार्टिंया तालुक, पंचायत, निगम और नगरपालिका जैसे स्थानीय निकायों में पहले से ही मजबूत हैं और उनके कार्यकर्ता पहले से ही अपनी पार्टी के बारे में लोगों को बताने का कार्य किया जा रहा है।