भाजपा नेताओं के नाम लेने पर जब नाराज हुआ कोर्ट!

भाजपा नेताओं के नाम लेने पर जब नाराज हुआ कोर्ट!

नई दिल्ली। केरल के उच्चतम न्यायालय में दो वकीलों के बीच जबर्दस्त वाक्युद्ध तब देखने को मिला जब यहां संवेदनशील विवाह (लवजिहाद) मामले पर सुनवाई हो रही थी। ऐसे में न्यायालय ने मामले को 30 अक्टूबर तक स्थगित करते हुए कहा कि वह उन दलीलों को स्वीकार नहीं करेगा जो मामले से जुड़ी हुई नहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान केरल के एक मुस्लिम व्यक्ति की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुश्यंत दवे ने भाजपाध्यक्ष अमित शाह व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामों का उल्लेख किया। साथ ही राजनैतिक मंशा का आरोप मंढ दिया।

इस पीठ द्वारा नाराजगी के साथ कहा गया कि जब तक किसी राजनैतिक शख्सियत का आचरण इस मामले को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं करता है, तब तक इसे यहां से दूर ही रखा जाए। कोर्ट के मुताबिक ‘हमें यहां विधि से इतर प्राधिकार को नहीं लाना चाहिए, जो इससे संबंधित नहीं है।’ पीठ में न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर व न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़ शामिल है।

उधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल मनिंदरसिंह ने दवे की दलीलों का पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि यह राजनीति है और वरिष्ठ अधिवक्ता अदालत को धमका रहे हैं, जो कि अप्रिय और अक्षम्य भी है। पीठ ने भी दवे से कहा कि इस तरह की दलीलों को अदालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। साथ ही यह भी साफ कर दिया कि वह आज अब इस मामले पर सुनवाई नहीं करेगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सेवा से दिल जीता सेवा से दिल जीता
अगर अपनी ऊर्जा पाकिस्तान के आम लोगों की भलाई पर खर्च करते तो उनका देश बहुत बेहतर स्थिति में होता...
ममता बनर्जी का आरोप- बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई (एम) कर रहीं भाजपा की मदद
अन्याय को मिटाकर न्याय स्थापित करने के लिए कांग्रेस आ रही है: राहुल गांधी
कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर, भटकाकर और लटकाकर रखा: शाह
हम 'मजबूत सरकार' की बात करते हैं, ममता 'मजबूर सरकार' चाहती हैं: नड्डा
बेलगावी में बोले मोदी- 'कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं'
कर्नाटक को सूखा राहत जल्द जारी करने की मांग, सिद्दरामैया और कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया