कर्नाटक में बुनकर विकास बोर्ड बनाएगी भाजपा

कर्नाटक में बुनकर विकास बोर्ड बनाएगी भाजपा

दक्षिण भारत न्यूज नेटवर्कबेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने येड्डीयुरप्पा कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो छह महीने के अंदर बुनकर विकास बोर्ड बनाएगी। गुरु वंदना और बुनकर जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि बुनकर और किसान इस समाज की दो आंखों के समान हैं। किसान अनाज और बुनकर तन ढंकने के लिए कप़डे देता है। उन्हांेने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी और वह बुनकरों के विकास के लिए एक अलग बोर्ड बनाएंगे और बोर्ड को एक सौ करो़ड रु. का अनुदान दिया जाएगा। विधान परिषद में विपक्ष के नेता केएस ईश्वरप्पा ने इस मौके पर एक स्मारिका जारी करते हुए कहा बुनकर ही समाज की आंखें हैं और उनके हितों की रक्षा करना भाजपा का कर्त्तव्य है। बुनकर महासभा के अध्यक्ष सोमशेखर ने कहा कि ४५ से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में बुनकर निर्णायक मतदाता हैं, इसके बावजूद राजनीतिक क्षेत्र में बुनकर समाज को महत्व नहीं दिया जाता है। उन्होंने मांग की कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें ज्यादा टिकट मिलनी चाहिए। इस मौके पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता केएस ईश्वरप्पा, पूर्व पार्षद एएल शिवकुमार, दयानंदपुरी स्वामी, दिव्य जनानंद स्वामी, बसवराज पट्टादरम स्वामी, श्री शिवशंकरा शिवाचार्य स्वामी एवं अन्य बुनकर सम्मेलन से जु़डे पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download