मुख्यमंत्री ने पांच उत्कृष्टता केन्द्रों का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री ने पांच उत्कृष्टता केन्द्रों का शुभारंभ किया
चेन्नई। मुख्यमंत्री एडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के वादे को पूरा करते हुए ७.९२ करो़ड रुपए की लागत से पांच महिला टेक्नो पार्कों में स्थापित उत्कृष्टता केन्द्रों का उद्घाटन किया। उन्होंने तिरुवल्लूर जिले के थ्रुमुलाइवालय में सिडको इंडस्ट्रीयल एस्टेट में २२९ करो़ड रुपए की लागत से ११८३४ वर्ग फीट क्षेत्र पर निर्मित एक विशाल दो मंजिले भवन,कांचीपुरम में थिरुमुडीवाककैड स्थित सिडको परिसर में २.२७ करो़ड रूपए की लागत से स्थापित उत्कृष्टता केंद्र, सेलम के करूपपुर स्थित सिडको परिसर में १२.१ करो़ड रूपए की लागत से स्थापित उत्कृष्टता केंद्र, तिरुचि सिडको स्थित वैश्यनंदन किले में १.१२ करो़ड रुपए की लागत से स्थापित उत्कृष्ट केंद्र और कप्पलुर में १२.२ करो़ड रूपए की उत्कृष्टता केन्द्र और मदुरै के कप्पालूर सिडको में १.१२ करो़ड रुपए की लागत से स्थापित उत्कृष्टता केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य के ग्रामीण उद्योग मंत्री पी बंेजामिन तमिल संस्कृति विभाग के मंत्री के पांडियाराजन, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन, एसएमईएस सचिव धर्मेंद्र प्रताप, तमिलनाडु मेडिकॉम स्केल इंडस्ट्रीज के प्रधन सचिव अपूर्वा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।