शाह की टिप्पणी पर जॉर्ज का पलटवार

शाह की टिप्पणी पर जॉर्ज का पलटवार

बेंगलूरु/दक्षिण भारतबेंगलूरु विकास मंत्री केजे जॉर्ज ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की एक टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने अपने दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर एक जनसभा के दौरान कहा था कि बेंगलूरु में यातायात व्यवस्था चरमराने से यहां की विकास की गतिविधियां स़डक जाम में फंसी हुई हैं्। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में इस टिप्पणी पर तीखी आपत्ति जताते हुए जॉर्ज ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को शहर की दिक्कतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने शहर में कई विकास कार्यो की शुरुआत की है और मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की अगुवाई में पिछले पांच वर्षों के दौरान शहरवासियों की परेशानियां कम से कमतर करने के लिए काफी काम हुआ है। इनकी वजह से हाईटेेक सिटी बेंगलूरु के लोगों के दैनिक जीवन की परेशानियां अब दूर हो चुकी हैं्। उन्होंने कहा, ’’शायद भाजपा अध्यक्ष नहीं चाहते हैं कि बेंगलूरु को भारत के गर्व के रूप में देखा जा सके और यही वजह है कि वह झूठ का अंबार ख़डा कर इस शहर को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं्। मोदी सरकार ने सिर्फ वादे और आश्वासनों से काम चलाया है। इस सरकार ने विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कर्नाटक को एक रुपया नहीं दिया है। कर्नाटक की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस शहर को कचरा शहर का तमगा मिला था, जिससे बगीचों के शहर की छवि को वैश्विक स्तर पर नुकसान पहुंचा था। पूरे शहर में सिद्दरामैया की अगुवाई वाली सरकार के कार्यकाल में कई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए, जिनकी वजह से यहां का वातावरण काफी सुधर चुका है।’’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download