भाजपा ने कर्नाटक के सीईसी से कहा ,पुलिस कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है

भाजपा ने कर्नाटक के सीईसी से कहा ,पुलिस कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है

बेंगलूरु। भाजपा ने मंगलवार को कर्नाटक राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख से शिकायत की कि पुलिस राज्य में सत्तारू़ढ कांग्रेस की कठपुतली की तरह काम कर रही है। भाजपा ने कहा कि पुलिस १२ मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताि़डत कर रही है और उन्हें आपराधिक मामलों में फंसा रही है। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता की कठोर और ‘मनमानी’’ व्याख्या की भी शिकायत की। पार्टी ने कहा कि इससे उनके लिये समस्याएं पैदा हो रही हैं्। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीईसी से मुलाकात की और उन्हें पार्टी का ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, अनंत कुमार और पार्टी महासचिव पी मुरलीधर राव भी शामिल थे। पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी से सहानुभूति रखने वालों को प्रताि़डत करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में कहा गया कि उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं।पार्टी ने कहा, पुलिस विभाग सत्तारू़ढ कांग्रेस पार्टी की कठपुतली की तरह काम कर रहा है और कई दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। पूर्वाग्रह ग्रस्त अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भाजपा के ज्ञापन में आदर्श आचार संहिता की ‘कठोर और मनमानी व्याख्या’’ का भी उल्लेख किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मुष्टी धान्य कार्यक्रम राज्य के सभी २२४ विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा और यह येड्डीयुरप्पा के आवास पर उन्हें भोजन देने के साथ समाप्त होगा। इस कार्यक्रम के तहत किसानों के घर से मुट्ठीभर अनाज लिया जा रहा है। इसका लक्ष्य संकटग्रस्त किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करना है। सरकारी अधिकारियों ने हालांकि पार्टी नेताओं को इस कार्यक्रम को करने से रोक दिया। इस कार्यक्रम को हाल में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था। ज्ञापन में कहा गया है, यह कार्यक्रम चुनावों की घोषणा से काफी पहले शुरू हुआ था। हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारी आदर्श आचार संहिता की आ़ड में किसानों को येड्डीयुरप्पा के आवास पर पहुंचने से रोक रहे हैं। उसमें कहा गया है, यह हमारी कल्पना से परे है कि क्यों चुनाव आयोग अंदरूनी कार्यक्रम के निर्बाध संचालन में बाधा पैदा कर रहा है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को बाइक रैली आयोजित करने से रोक रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download