तुतिकोरीन। तुतिकोरीन में स्टरलाइट संयंत्र का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में १३ लोगों की मौत के बाद गुरुवार को भी यहां तनाव कायम रहा। गुरुवार को सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए तुतिकोरीन सहित इसके आसपास स्थित मदुरै और कन्याकुमारी सहित कुल तीन जिलों में पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। इसके साथ ही पूरे जिलेे में धारा १४४ भी लागू कर दिया गया है।गुरुवार को भी तुतिकोरन में विरोध प्रदर्शन जारी रहा और इसके कारण गुरुवार तक मरने वालों की संख्या १३ हो गई। तुतिकोरीन अस्पताल जहां पर प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया है वहां पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को भी कुछ लोगों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें निषेधाज्ञा के उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया गया। तमिलनाडु के तुतिकोरीन में विरोध-प्रदर्शन के कारण स्टरलाइट कॉपर प्लांट बंद होने से ३२ हजार ५०० नौकरियों पर असर प़डा है। इनमें ३ हजार ५ सौ लोगों की आजीविका पर सीधा असर प़डा है, जबकि ३० से ४० हजार नौकरियों पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव प़डा है। स्टरलाइट कॉपर प्लांट में २,५०० कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर हैं, जिन्हें कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट के फोर्स मैज्योर प्रावधान का उल्लेख करते हुए नोटिस जारी किया है। कम से कम ३० हजार अप्रत्यक्ष कर्मचारी कारखाना बंद होने से बेरोजगार हो गए हैं, जोकि सप्लायर्स, लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट, कॉपर वॉयर यूनिट अन्य गतिविधियों के जरिए कारखाने से अप्रत्यक्ष रूप से जु़डे हुए थे। बेरोजगार हो चुके इन लोगों के सामने प्लांट के बंद रहने तक आजीविका का संकट ख़डा हो गया है। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्लांट का लाइसेंस रिन्यू करने से इनकार कर दिया है, बोर्ड ने अप्रैल के बाद से तीन मुख्य प्रावधानों के उल्लंघन का जिक्र किया है।