कैमरे पर फिर दिखा डीके शिवकुमार-सिद्दरामैया के बीच मनमुटाव
वायरल वीडियो में अशोक पाटन, सिद्दरामैया से कर रहे है श्ािकायत
बेंगलूरू/दक्षिण्ा भारत/ कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच झगड़ा एकबार फिर कैमरे पर दिखा है, जिससे कर्नाटक कांग्रेस में मनमुटाव बढ़ गया है।
ताजा वीडियो दोनों नेताओं के बीच बढ़ते मनमुटाव को दिखाता है, जो पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे की रेस में है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता अशोक पाटन, सिद्दरामैया से विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर शिवकुमार की शिकायत कर रहे हैं।
श्री पाटन यह कहते दिख रहे हैं कि शिवकुमार जो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष हैं चाहते हैं कि कांग्रेस नेता उनके सामने समर्पण कर दें। आरोप है कि पूर्व सिंचाई मंत्री दो बार विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति को चुनाव टिकट देने से मना करने का प्रयास किया।
शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पाटन जो सिद्दरामैया के बगल में बैठे हैं, कह रहे हैं कि पुलाकेशनगर में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूदा विधायक श्रीनिवास के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं ।
जवाब में सिद्धारमैया ने कहा कि अगर वह ऐसा कर रहे हैं, तो उन्हें करने दो। वह मौजूदा विधायक हैं। टिकट जारी करने की समस्या तब होगी, जब हम जानेंगे कि वह हार रहे हैं।
इस पर श्री पाटन ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि सभी मौजूदा विधायक बने रहेंगे। आप (श्रीनिवास) अपना माथा फोड़ना चाहते हैं। वह लोग सभी क्षेत्रों को इसी तरह डूबा रहे हैं। डीके शिवकुमार चाहते हैं कि सभी उनके मातहत रहें। हम सब उनके मातहत क्यों रहेंगे? इस पर सिद्दरामैया ने चिल्लाते हुए कहा 'ओके अप्पा क्या परिणाम आया?"
श्रीनिवास, सिद्दरामैया के सहयोगी हैं और दलित नेता हैं। वह परेशान हैं क्योंकि हिंदू भगवान के बारे में अनादर वाले आपराधिक पोस्ट के जवाब में उनके भतीजे ने पैगेमंबर मोहम्मद पर फेसबुक पोस्ट किया था। इसके बाद उनके घर और कार्यालय को लूट लिया गया और हिंसक मुस्लिम भीड़ ने आग लगा दी थी। इस मामले में श्रीनिवास ने शिवकुमार से हस्तक्षेप करने को कहा था, लेकिन उन्हें सहायता नहीं मिली। हाल ही में सिद्दरामैया के सहयोगी वीए उगरप्पा और सलीम ने कैमरे पर शिवकुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
सलीम जो पार्टी के मीडिया समन्वयक हैं, शिकायत करते दिखे कि शिवकुमार एक मंत्री की तरह हैं। उन्होंने अपना कट मनी बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी है। सलीम ने कहा कि उनके सहयोगियों को इससे 50 से 100 करोड़ का लाभ हुआ। उन्होंने शिव कुमार को शराबी बताया और कहा कि सिद्दरामैया निर्मलता के साथ आत्मविश्वास से बोलते हैं। इस घटना के बाद सलीम को कांग्रेस से छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया। उगरप्पा जो सलीम की बात पर सहमति जता रहे थे। उनको नोटिस जारी किया गया।