इस बैंक में है अकाउंट तो जल्द बदल लें एटीम कार्ड, वजह है बेहद खास

इस बैंक में है अकाउंट तो जल्द बदल लें एटीम कार्ड, वजह है बेहद खास

change debit card

नई दिल्ली। देश के सबसे ब़डे सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर से पहले अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम सह डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवाने के लिए कहा है।

Dakshin Bharat at Google News
कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी से ग्राहकों की रक्षा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को केवल चिप आधारित और पिन सक्षम डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कहा है। ईएमवी चिप कार्ड जाली कार्ड बनाकर होने वाली धोखाधड़ी से बचाता है।

ईएमपीवी कार्ड और पिन सुविधा ग्राहकों को कार्ड खो जाने और चोरी से जुड़ी धोखाधड़ी और जाली कार्ड बनाकर धोखाधड़ी से रक्षा करता है। एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा, प्रिय ग्राहक, यह बदलाव का समय है। आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 2018 के अंत तक आपको अपने मेगस्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप डेबिट कार्ड से बदलने की जरूरत है।

इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। जून अंत तक एसबीआई ने 28.9 करो़ड़ एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किए हैं, जिसमें से अधिकतर चिप आधारित कार्ड हैं। कुछ अन्य बैंक भी मेगस्ट्रिप कार्ड को ईएमवी कार्ड से बदल रहे हैं।

ये भी पढ़िए:
– छलका मुलायम का दर्द- ‘अब हमारा कोई सम्मान नहीं करता, शायद मरने के बाद ही करें’
– बिहार की बेटी ने बनाई अनोखी मशीन, शराब पीकर चलाई गाड़ी तो हो जाएगी बंद
– मुस्लिम महिला ने मोदी-योगी की पेंटिंग बनाई तो आगबबूला हुआ पति, घर से निकाला
– क्या फेसबुक बढ़ा रहा है आपके जीवन में तनाव? यह निष्कर्ष हैरान कर देगा

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download