शियोमी का नया स्मार्टफोन मी ए1 लांच

शियोमी का नया स्मार्टफोन मी ए1 लांच

नई दिल्ली। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने अपना नया स्मार्टफोन मी ए१ मंगलवार को यहां पेश किया। कंपनी ने वनप्लस और आईफोन के प्रीमियम खंड के हैंडसैट को टक्कर देने के उद्देश्य के साथ यह फोन ऐसे समय में पेश किया है जबकि भारत में बिक्री के लिहाज से महत्वपूर्ण त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है और नया आईफोन भी आने वाला है। कंपनी ने मी ए१ की कीमत १४,९९९ रुपए रखी है। महत्वपूर्ण यह भी है कि कंपनी का यह पहला फोन है जो गूगल की कभी चर्चित रही एंड्रायडवन योजना के तहत पेश किया है यानी यह एंड्रायड ओएस पर चलेगा। मी ए१ को वैश्विक स्तर पर पेश करते हुए कंपनी के निदेशक उत्पाद प्रबंध डोनोवन संग ने यहां कहा कि कंपनी इस फोन को भारत व १२ अन्य एशियाई देशों के साथ-साथ यूरोप, पश्चिम एशिया व अमेरिकी देशों में एक साथ पेश कर रही है। यह फोन १२ सितंबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होगा। इस तरह से इसमें प्रीबुकिंग या बुकिंग की कोई शर्त इसमें लागू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ५.५ ईंच डिस्प्ले वाले मी ए१ में फुल मेटल बॉडी, १२-१२ एमपी का डुअल कैमरा, ४जीबी रैम, ६४ जीबी रोम व ३०८० एमएएच की बैटरी है। यह काले, गोल्ड व रोज गोल्ड तीन रंग में उपलब्ध होगा।शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि कंपनी ने तीन साल में रिकार्ड २.५ करो़ड फोन बेचे हैं और वह भारतीय बाजार में १७ प्रतिशत भागीदारी के साथ दूसरा सबसे ब़डा ब्रांड है। कंपनी ने ऑफलाइन खंड में अपनी उपस्थिति बढाने के लिए अगले दो साल में १०० से अधिक मी-होम स्टोर खोलने की योजना बनाई है। फिलहाल, इस तरह के पांच स्टोर परिचालन में हैं। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से ब़ढते स्मार्टफोन बाजारों में से एक है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download