मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को लगे पंख, बेंगलूरु में आईफोन 7 का निर्माण शुरू

मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को लगे पंख, बेंगलूरु में आईफोन 7 का निर्माण शुरू

iphone 7

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दुनिया की मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल ने भारत में आईफोन एसई और आईफोन 6एस के साथ ही आईफोन 7 का निर्माण भी शुरू कर दिया है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की एक और कामयाबी माना जा रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
विशेषज्ञों की मानें तो एप्पल के इस फैसले से दुनिया की दूसरी दिग्गज कंपनियों का भारत के कारोबारी माहौल में भरोसा बढ़ेगा। इससे वे भी भविष्य में भारत आकर निर्माण यूनिट की शुरुआत कर सकती हैं।

वहीं, एप्पल ने कहा है कि वह बेंगलूरु में आईफोन 7 का निर्माण कर रही है। उसने अपने फैसले पर गर्व जताते हुए कहा कि इससे भारत में हमारी दीर्घावधि प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।

उल्लेखनीय है कि आईफोन 7 डिवाइस का निर्माण ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी विस्टर्न मार्च से बेंगलूरु में कर रही है। विस्टर्न को अपने निर्माण संयंत्र के विस्तार के लिए सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपए निवेश की अनुमति दी थी।

क्या देश में आईफोन 7 के निर्माण से उसकी कीमतों में कमी आएगी, विशेषज्ञ इस संभावना से इनकार करते हैं। उनके मुताबिक, बचत की राशि का इस्तेमाल बिक्री और मार्केटिंग में किया जा सकता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download