आईआरसीटीसी के शेयर की सूचीबद्धता पर ऊंची छलांग, 728.60 रुपए पर हुआ बंद

आईआरसीटीसी के शेयर की सूचीबद्धता पर ऊंची छलांग, 728.60 रुपए पर हुआ बंद

आईआरसीटीसी

मुंबई/भाषा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का शेयर सोमवार को सूचीबद्धता के दिन अपने निर्गम मूल्य 320 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले ऊंची छलांग लगाकर 743.80 रुपए तक चढ़ने के बाद 728.60 रुपए पर बंद हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
इस वित्त वर्ष में सरकारी स्वामित्व वाली किसी कंपनी का शेयर पहली बार सूचीबद्ध हुआ है। कंपनी के 645 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 112 गुना अभिदान मिला था।

रेलवे की अनुषंगी मिनी रत्न कंपनी आईआरसीटीसी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 127.69 प्रतिशत की छलांग के साथ 728.60 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 101.25 प्रतिशत ऊपर 644 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 132.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 743.80 रुपये पर पहुंच गया था।

कारोबार के दौरान किसी भी समय कंपनी का शेयर 625 रुपये से नीचे नहीं आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 95.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 626 रुपए पर पहुंच गया था।

सालासर इंजीनियरिंग के जुलाई, 2017 में आए आईपीओ के बाद यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है। सालासर के आईपीओ सूचीबद्धता के दिन 142 प्रतिशत चढ़ा था। इसी तरह डी-मार्ट शृंखला का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 100 प्रतिशत से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ था।

आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एमपी माल ने कहा, यह ऐतिहासिक है। सूचीबद्धता के दिन इतनी अच्छी सफलता हासिल करने वाले हमारा यह पहला सार्वजनिक उपक्रम है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download